कोविड-19 के कारण रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट रद्द

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:02 AM (IST)

रियो डी जेनेरियो : ब्राजील में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस साल होने वाले रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। 

यह एटीपी टूर्नामेंट फरवरी में होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब आयोजकों ने कहा कि महामारी के कारण बनी अनिश्चितता को देखते हुए इसका दोबारा कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सकता है। 

टूर्नामेंट के निदेशक लुईज कार्वाल्हो ने कहा, ‘हमने 2021 में टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये लेकिन दुर्भाग्यवश यह संभव नहीं है।' आयोजकों ने कहा कि अगले साल का टूर्नामेंट फरवरी में ही खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News