बुमराह के फेवरेट शिकार हैं ऋषभ पंत, इतनी बार कर चुके हैं आउट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन और स्टीव स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई। धवन इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए लेकिन वह भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और बुमराह का शिकार बनें।
शिखर धवन के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन बुमराह ने उन्हें 7 रन पर आउट करके उन्हें अपना पहला शिकार बनाया। इसके साथ ही ऋषभ पंत बुमराह के खिलाफ 6 बार आउट हो चुके हैं। जब भी बुमराह गेंदबाजी के लिए आते हैं तो पंत को उनके खिलाफ रन बनाने में मुश्किल होती है। यही कारण है कि वह बुमराह के फेवरेट बनी है। देखें आंकड़े -
पंत को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
6 - बुमराह
3 - सिराज
3 - कुल्टर नाईल
3 - क्रुणाल
आईपीएल में बुमराह ने इन बल्लेबाजों को बनाया सबसे अधिक बार अपना शिकार
ऋषभ पंत - 6 बार
विराट कोहली - 4 बार
ग्लेन मैक्सवेल - 4 बार