Rishabh Pant Car Accident : ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 10:42 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। वह दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई। हादसा शुक्रवार तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद अब ऋषभ पंत का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने एक्सीडेंट को लेकर जानकारी साझा की है।
झपकी आ गई और कार डिवाइडर से टकरा गई
पंत ने कहा, वह कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें झपकी आ गई जिस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा, वह हादसे के बाद खुद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले।
डॉक्टरों ने क्या कहा
पंत के शरीर पर ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं। हालांकि उन्हें सिर पर चोट जरूर लगी है। दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है।फिलहाल पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
आगामी श्रीलंका सीरीज से हैं बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दो दिन पहले बीसीसीआई ने टी20 और वनडे टीम की घोषणा की है जिसमें पंत शामिल नहीं हैं। वह फिट नहीं थे जिसके चलते उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया था। सीरीज तीन जनवरी से शुरू होगी।