ऋषभ पंत अब ठीक है, सौरव गांगुली ने बताया कब करेंगे वापसी

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 06:09 PM (IST)

कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

पंत गुरूवार को दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान खिलाड़ियों के साथ जुड़ गये। गांगुली ने पंत के बारे में अपडेट देते हुए पत्रकारों से कहा, ‘वह (पंत) अब ठीक है। वह अगले आईपीएल सत्र में खेलेगा।' उन्होंने कहा, ‘ऋषभ हालांकि यहां अभ्यास नहीं करेगा। अभी अभ्यास शुरू करने के लिए समय है। जनवरी (2024 तक) वह और बेहतर हो जाएगा।' 

गांगुली ने कहा, ‘हम टीम के बारे में बात कर रहे थे। वह कप्तान है इसलिये आगामी नीलामी के संबंध में उसने अपने विचार रखे। वह इसी वजह से यहां आया ताकि टीम संबंधित कुछ पहलुओं को अंतिम रूप दे सके।' पंत ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट पिछले साल दिसंबर में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News