मां कसम नहीं लेगा... दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने लिए कुलदीप यादव के मजे
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 10:26 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कई शीर्ष क्रिकेटर्स इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में व्यस्त हैं। ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल सहित अन्य ने भारत के घरेलू क्रिकेट के सीज़न-ओपनिंग टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में भाग लिया। इस दौरान सभी स्टार्स क्रिकेटर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को भी प्रभावित करने में सफल रहे जिनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने पर टिकी थीं।
बहरहाल, बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए बनाम भारत बी मैच के चौथे दिन के दौरान पंत और कुलदीप में दोस्ताना नोकझोंक देखने को मिली। यह मजाक भारत ए की दूसरी पारी में हुआ जब कुलदीप यादव आकाश दीप के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत ए सात विकेट पर था। आर साई किशोर 41वां ओवर फेंक रहे थे। पंत ने कहा कि सब ऊपर रहें सिंगल के लिए सारे (सिंगल के लिए 30 गज के घेरे में रहें)। इस पर कुलदीप ने जवाब दिया- मैं सिंगल नहीं लूंगा। पंत ने पलटवार करते हुए कहा- खा ले मां कसम नहीं लेगा।
Rishabh : "Sab upar rehna single ke liye sare"
— Riseup Pant (@riseup_pant17) September 8, 2024
Kuldeep : “Me nhi lunga”
Rishabh : “Kha le Maa kasam nhi lega” 🤣🤣#rishabhapant pic.twitter.com/3GN1uUlyt2
उनका मजाक इसके बाद भी नहीं रुका। तीन ओवरों बाद ही मुशीर खान गेंदबाजी कर रहे थे। पंत चाहते थे कि कुलदीप सिंगल लें। जैसे ही मुशीर ने अपना ओवर पूरा करना चाहा, पंत ने कहा- इसको सिंगल लेने दे, बहुत तगड़ा प्लान बनाया है। इसपर कुलदीप ने जवाब दिया- ठीक है यार, क्यू परेशान हो रहा है। इसके बाद पंत ने इसका जवाब देते हुए कहा- आउट हो ना जल्दी।
Rishabh - isko single lene de , bhaut tagda plan banaya hai
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) September 8, 2024
Kuldeep- thi h yaar , kyu pareshaan ho rha
Rishabh - Toh phir out ho jaa na 😂
Funniest banter you ever listen
Rishabh pant Tha character #RishabhPant pic.twitter.com/gZLYQGXsD3
बता दें कि भारत ने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए रविवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
पहले टेस्ट के लिए घोषित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
🚨 NEWS 🚨- Team India's squad for the 1st Test of the IDFC FIRST Bank Test series against Bangladesh announced.
— BCCI (@BCCI) September 8, 2024
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant (WK), Dhruv Jurel (WK), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep… pic.twitter.com/pQn7Ll7k3X