इंगलैंड टेस्ट सीरीज से पहले नैट पर लौटे Rishabh Pant, 20 मिनट तक की बल्लेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 10:22 PM (IST)
बेंगलुरु : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मंगलवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम की नेट्स पर 20 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास करके अपनी बेहतर फिटनेस का एक और संकेत दिया। भारतीय टीम के अभ्यास के लिए पहुंचने से पहले ऋषभ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्टाफ की थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑफ साइड में कुछ अच्छे ड्राइव लगाए तथा कुछ गेंद ऑन साइड में भी खेली। उन्होंने भारतीय टीम के ‘साइड आर्म' विशेषज्ञ रघु से भी बात की और फिर भारतीय टीम के खिलाड़ियों विराट कोहली, रिंकू सिंह और अन्य से बातचीत की।
ऋषभ दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अब एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में वापसी करने की संभावना है क्योंकि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास शिविर में भी भाग लिया था। वह दिसंबर में दुबई में हुई नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी टीम के साथ उपस्थित थे।
चेन्नई में हैं पंत, कोहली से मिले
पंत फिलहाल चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं जहां भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलना है। इस दौरान पंत भारतीय दिग्गज विराट कोहली के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। वह कोहली के साथ चैट करते दिखे। इसके बाद वहां मौजूद रिंकू सिंह ने ऋषभ पंत के हाथ में बल्ला थमाया। कोहली ने कुछ देर तक पंत के साथ बातचीत की और उसके बाद वह साथी खिलाड़ियों के पास चले गए. कोहली और पंत का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है।
Virat Kohli and Rishabh pant at Chinnaswamy Stadium 😍🔥 pic.twitter.com/VnjwvBOnTo
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 16, 2024
आईपीएल में लौटेंगे ऋषभ पंत
कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत ने तेजी से रिकवरी की है। वह लगातार नैट को हिट कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह आगामी आईपीएल 2024 के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं। उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान भी सक्रिय देखा गया था।