ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट : सीएम ने बताई हादसे की असल वजह, झपकी नहीं इस कारण हुई दुर्घटना

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 05:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसम्बर 2022 को सड़क हादसे का शिकार हो गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए। दिल्ली से रूड़की जाते वक्त सुबह करीब 5 बजे उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई। हालांकि वह कार का शीशा तोड़ बाहर निकलने में कामयाब रहे जिससे उन्हें चोटें तो आई लेकिन जान बच गई। वहीं पंत ने एक्सीडेंट के बाद एक बयान में कहा था कि उनकी आंख लग गई थी जिस कारण हादसा हुआ। वहीं इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हादसा रास्ते में गड्ढा आने की वजह से हुआ है। 

धामी ने कहा, हादसा रास्ते में गड्ढे की वजह से हुआ। गड्ढे से बचने के चक्कर में पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई। धामी रविवार को पंत से मुलाकात करने अस्पताल में पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने कहा, 'फिलहाल पंत का इलाज मैक्स में ही चल रहा है, बीसीसीआई के डॉक्टर और मैक्स के डॉक्टर संपर्क में हैं। इससे पहले धामी ने पंत के इलाज का राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की थी। 

'मौत का स्थान बन चुका है'

जहां पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ वहां आस-पास रहने वाले और काम करने वाले लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों के कारण अक्सर एक्सीडेंट होते हैं। इसकी शिकायत भी की है। स्थानीय लोगों ने कहा, मौत का स्थान बन चुका है, जहां पर सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पंत के एक्सीडेंट के बाद गड्ढों को रातोरात भर दिया गया है। 

गौर हो कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो पंत आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल उनकी वापसी पर संदेह बना हुआ है क्योंकि पंत को ठीक होने में काफी समय लगेगा जिसके बाद उन्हें फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा। पंत के एक्सीडेंट के बाद नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के लिए 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News