मैच जीतने पर पंत ने कहा- हमने अपनी समस्याएं सुलझा ली हैं
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:00 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से मात देकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंको के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राह आसान हो गई है। पंजाब के खिलाफ मिली जीत से कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश हैं।
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दूसरी पारी के दौरान पिच धीमी हो गई थी और गेंद पिच पर पकड़ बना रही थी लेकिन जिस तरह से दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शुरूआत दी वह कमाल है। जब आपको हर मैच में अच्छी शुरूआत मिलती है तो आप बढ़िया महसूस करते हैं।
ऋषभ पंत ने आगे कहा कि हमने टीम की अधिकतर समस्याएं सुलझा ली हैं और लेकिन हम कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ कुछ नई चीजें करने की कोशिश करेंगे। प्रतिस्पर्धा काफी अच्छी हो गई है। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इनके खिलाफ खेलना मुश्किल है। मैं अपनी कप्तानी का मजे ले रहा हूं और हर दिन कुछ ना कुछ नया सीख रहा हूं। टीम में हर कोई मेरी मदद कर रहा है।