ऋषभ पंत बने स्पाइडर मैन, सोशल मीडिया पर फैंस से कही यह बात
punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 12:40 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन गाबा में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। लेकिन इस मैच से पंत को एक नया नाम भी मिल गया। दरअसल बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में विकेटकीपिंग करते समय पंत स्पाइडर फिल्म का गाना गाते हुए दिखाई दिए थे। उनके स्पाइडर मैन- स्पाइडर मैन गीत गुनगुनाने की आवाज स्टंप माइक में कैच हो गई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। जब आखिरी दिन पंत ने मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खींच लिया तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन कहने लगे। खुद पंत को भी यह नाम काफी पसंद आ रहा है।
पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें वह स्पाइडरमैन बने हुए हैं। अपनी इस फोटो के साथ पंत ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि विकेट के पीछे से मेरे छोटे से गाने ने ज्यादा ही जाल फेंक दिया है। सोशल मीडिया पर पंत का स्पाइडर मैन लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस पर मजेदार कमेंट कर रहें हैं।
Looks like my little song behind the stumps has cast quite the web! Loving all the (e)Spiderman references, keep them coming 🕸️#RP17 pic.twitter.com/N2YWcYBX6c
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 29, 2021
ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीतने पर आईसीसी ने भी पंत की तारीफ की थी। आईसीसी ने ब्रिसबेन गाबा मैदान में जीत के बाद पंत की स्पाइडर मैन वाली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आईसीसी ने इसके साथ लिखा था कि यह स्पाइडर मैन विकेट के पीछे कैच भी पकड़ता है और छक्के भी लगाता है।
🎶Spider-Pant, Spider-Pant
— ICC (@ICC) January 20, 2021
Does whatever a spider can
Hits a six, takes a catch
Guiding India to the match
Look out!
Here comes the Spider-Pant🎶@RishabhPant17 🕷️ | #AUSvIND pic.twitter.com/3MbmEozLQ2
गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे। आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए तो पंत ने पीछे से गाना गाना शुरू किया स्पाइडरमैन- स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन। पंत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई और लोग पंत को स्पाइडर मैन कहना शुरू कर दिया।