ऋषभ पंत बने स्पाइडर मैन, सोशल मीडिया पर फैंस से कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 12:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन गाबा में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। लेकिन इस मैच से पंत को एक नया नाम भी मिल गया। दरअसल बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में विकेटकीपिंग करते समय पंत स्पाइडर फिल्म का गाना गाते हुए दिखाई दिए थे। उनके स्पाइडर मैन- स्पाइडर मैन गीत गुनगुनाने की आवाज स्टंप माइक में कैच हो गई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। जब आखिरी दिन पंत ने मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खींच लिया तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन कहने लगे। खुद पंत को भी यह नाम काफी पसंद आ रहा है। 

पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें वह स्पाइडरमैन बने हुए हैं। अपनी इस फोटो के साथ पंत ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि विकेट के पीछे से मेरे छोटे से गाने ने ज्यादा ही जाल फेंक दिया है। सोशल मीडिया पर पंत का स्पाइडर मैन लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस पर मजेदार कमेंट कर रहें हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीतने पर आईसीसी ने भी पंत की तारीफ की थी। आईसीसी ने ब्रिसबेन गाबा मैदान में जीत के बाद पंत की स्पाइडर मैन वाली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आईसीसी ने इसके साथ लिखा था कि यह स्पाइडर मैन विकेट के पीछे कैच भी पकड़ता है और छक्के भी लगाता है। 

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे। आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए तो पंत ने पीछे से गाना गाना शुरू किया स्पाइडरमैन- स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन। पंत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई और लोग पंत को स्पाइडर मैन कहना शुरू कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News