इमोशनल हुईं रिवाबा ने जडेजा को लगाया गले, भरे स्टेडियम में दिखाया प्यार (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : रवींद्र जडेजा के मैच विजयी चौके की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराते हुए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन चाहिए थे। जडेजा ने ही आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसी दौरान जडेजा की पत्नी और बेटी मैच देखने मैदान पर आ गई थीं। पत्नी रीवाबा भावुक होकर जडेजा को गले लगाते हुए प्यार जाहिर किया।
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के इस फाइनल मैच में सिर्फ 6 गेंदें खेलीं। लेकिन इसमें उन्होंने तहलका मचा दिया। उन्होंने टीम के लिए नाबाद 15 रनों का योगदान दिया। सीएसके को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। ऐसे में जडेजा ने लगातार छक्के और चौके लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। सीएसके के डगआउट में लगभग हर कोई जीत के बाद जडेजा की ओर मैदान में दौड़ा।
इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए जडेजा की पत्नी रिवाबा और उनकी बेटी भी मौजूद थीं। इससे पहले स्टैंड में बैठीं रिवाबा ने मैच खत्म होते ही अपनी साथियों को गले से लगाया। रिवाबा, जो भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं, ने फिर स्टेडियम पर आकर अपने पति को मुस्कुराते हुए देखा और फिर उन्हें गले से लगा लिया।
CSK 💛 ko champion 🏆 banane wale Sir ravindra jadeja with his wife #IPL2023Finals #RavindraJadeja pic.twitter.com/MPVgaAPh5c
— Keshav Nagar (@keshavnagarncc) May 29, 2023
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में सीएसके के बल्लेबाज पिच पर आ गए। लेकिन कुछ गेंदों के बाद बारिश ने रूप ले लिया।बारिश के कारण मैच दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर दोबारा शुरू हुआ। अंपायरों ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सीएसके को 15 ओवर में जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य दिया, जिसे सीएसके ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

2 दिन तक शिमला मेंरु कने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या

नहीं थम रहे मासूमों से दुष्कर्म के मामले: मंदसौर में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी, 27 साल के युवक ने बनाया हवस का शिकार

देवरिया हत्या कांड: 14 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया...जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें