रोहित शर्मा की युवा क्रिकेटरों को सलाह, विराट कोहली से ''ये'' गुण सीखें

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 12:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। शर्मा ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान से न केवल मैदान के अंदर बल्कि बाहर भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जियो सिनेमा पर दिनेश कार्तिक से बात करते हुए शर्मा ने कोहली की प्रतिभा के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि युवाओं को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक से क्या सीखने की जरूरत है इस पर भी प्रकाश डाला। 

रोहित ने कहा, 'विराट कोहली अपने पूरे करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए हैं। मैं कहूंगा कि सभी युवा खिलाड़ियों को उनके जुनून को देखना चाहिए। वह कवर ड्राइव, फ्लिक, कट कैसे खेलते हैं, इसकी बात छोड़ दें, लेकिन सबसे पहले आपको यह करना होगा, समझें कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता क्या है जो उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाती है।' 

शर्मा ने बताया कि कुछ बदलाव हैं जो एक व्यक्ति को अंदर से करने की जरूरत है और युवाओं के लिए उन्होंने सलाह दी कि वे विराट कोहली को देख सकते हैं और उसके अनुसार अपना दृष्टिकोण और तरीके बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कोहली को काफी देखा है। उसने जो हासिल किया है उससे वह आसानी से संतुष्ट हो सकता है। वह कह सकता है कि मैं इन 2-3 श्रृंखलाओं में इसे आसानी से ले लूंगा, मैं बाद में आऊंगा, लेकिन वह हमेशा टीम के लिए मौजूद है। वह मानसिकता भूखा रहना और आत्मसंतुष्ट न रहना सिखाया नहीं जा सकता। आपको यह दूसरों को देखकर सीखना होगा। यह भीतर से आनी चाहिए। मैं आपको यह नहीं सिखा सकता।' 

भारत के वर्तमान कप्तान ने कहा, 'यह पहली बात है जो मैं विराट कोहली या दूसरों को तकनीकी रूप से देखने के बजाय कहूंगा। आपको हर समय भूखा रहना होगा, हर चीज में जुनून और गर्व लाना होगा, धूप में रहना होगा, टीम के लिए खेलना होगा और काम पूरा हो रहा है। यही वह चीज है जो मैं लोगों से सबसे पहले चाहता हूं।' विराट कोहली फिलहाल निजी कारणों से ब्रेक पर हैं और उनके सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News