हम रिस्क नहीं लेना चाहते- Mohammed Shami की एंट्री पर साफ हुए रोहित शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:12 PM (IST)

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम में शामिल होने की संभावनाओं पर चर्चा की। रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन शमी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा और उन्हें तभी शामिल करेगा जब वे उनकी फिटनेस के बारे में पूरी तरह सुनिश्चित होंगे। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज शमी को टखने की सर्जरी से उभरने के बाद अभी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया है जोकि 21 दिसंबर से शुरू हो रही है। शमी नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के लिए मैदान पर लौटे थे। उन्होंने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 में खेली थी जहां वह लीडिंग विकेटटेकर रहे थे। 

 

 

मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, क्रिकेट समाचार, खेल, mohammed shami, rohit sharma, india vs australia, border gavaskar trophy, cricket news, sports


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से किसी को शमी की फिटनेस के बारे में अपडेट देना चाहिए, क्योंकि वह वहां रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। रोहित के हवाले से कहा कि शमी के बारे में, मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए कि वह कहां रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उन्हीं लोगों को आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि शमी के घुटने को लेकर चिंता उनके घरेलू क्रिकेट मैचों के दौरान जताई गई थी। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि वह घर पर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने को लेकर कुछ शिकायतें भी हैं। आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कोई खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में ही बाहर हो जाए। आप जानते हैं कि जब ऐसी स्थिति पैदा होती है तो क्या होता है। रोहित ने दोहराया कि अगर एनसीए शमी की तत्परता को प्रमाणित करता है तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं।

 


रोहित ने कहा कि हम तब तक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जब तक कि हम 100% नहीं बल्कि 200% सुनिश्चित न हों। हम कोई जोखिम नहीं उठाने जा रहे हैं। लेकिन जैसा कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक होकर खेलने के लिए तैयार है तो दरवाजा खुला है। हम उन्हें पाकर खुश होंगे। बता दें कि इसी महीने शमी ट्वंटी 20 फार्मेट में 200 विकेट पूरे कर चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) क्वार्टर फाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उस मैच में, शमी ने चार ओवर में दो विकेट लिए, हालांकि 43 रन दिए। उन्होंने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर शिवालिक शर्मा और अतीत शेठ को आउट किया। ये विकेट शमी के 14 साल के टी20 करियर में 200वें और 201वें विकेट थे। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News