रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 07:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 85 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इस फार्मेट में 2500 रन नहीं बनाए हैं। 

रोहित शर्मा ने बनाए T-20 में सबसे ज्यादा रन 

rohit sharma photo, rohit sharma images, shikhar dhawan photo, shikhar dhawan image

रोहित ने साथी खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ मिलकर धमाकेदार पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। इस दौरान रोहित ने अपनी पारी में 6 छ्क्के और 6 चौके लगाए। इस पारी के बाद रोहित के अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2537 रन हो गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नम्बर पर भी भारतीय खिलाड़ी है और वह भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जिनके नाम 2450 रन हैं। जहां गौर करने योग्य है कि जहां रोहित ने 92 इनिंग्स में 2500 रन पूरे किए हैं। वहीं कोहली ने अभी 67 इनिंग्स खेली हैं। 

rohit sharma photo, rohit sharma images

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर 

92 पारियों में 2537: रोहित शर्मा (भारत)

67 पारियों में 2450: विराट कोहली (भारत)

2386 इन 79 इनिंग्स: मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)

104 पारियों में 2263: शोएब मलिक (पाकिस्तान)

70 पारियों में 2140: ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

rohit sharma photo, rohit sharma images, shikhar dhawan photo, shikhar dhawan image

गौर हो कि भारत ने टाॅस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी रही। लेकिन बाद में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी को धीमा कर दिया जिस कारण टीम 20 ओवर में 153 रन बनाए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम ने ओपनर रोहित शर्मा की 43 गेंदों पर 85 रनों की धमाकेदार पारी और शिखन धवन के साथ 130 रनों की पार्टनरशिप के कारण भारत ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News