रोहित शर्मा ने की इस भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ, बताया बेस्ट खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 05:45 PM (IST)

विशाखापत्तनम: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगता है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिये धीमी पिचों पर बड़ा फायेदमंद साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South africa) को 203 रन से आसानी से मात दी। 

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की तारीफ में ये कहा 

PunjabKesari, india test team image, team india image
रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने कहा, ‘हमने मोहम्मद शमी को इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है। मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गयी थी।' उन्होंने कहा, ‘इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाए। जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।' 

रोहित शर्मा ने रिवर्स स्विंग पर ये कहा 

PunjabKesari, india test team image, team india image
रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद आफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News