टूटने से बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ओली हेयर्स ने ठोके 255 रन, इस टीम के खिलाफ मचाई तबाही
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 07:46 PM (IST)
खेल डैस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के तहत स्कॉटलैंड ए और ओमान के बीच खेले जा रहे वार्म अप मैच में स्कॉटलैंड ए के बल्लेबाज ओली हेयर्स ने गदर मचाते हुए महज 130 गेंदों पर ही 255 रन बना दिए। ओली स्कॉटलैंड ए की ओर से ओपनिंग पर आए थे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। खास बात यह रही कि स्कॉटलैंड ए की ओर से ओली के बाद केवल माइकल इंग्लिश सर्वाधिक 34 रन बना सके। टीम 47.2 ओवरों में 385 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। स्कॉटलैंड ए भले ही 400 का आंकड़ा नहीं छू पाई लेकिन ओली हेयर्स ने वार्म अप मैच में इतिहास बना दिया।
A simply ridiculous 2️⃣5️⃣5️⃣ off just 130 deliveries from @oli14wh against Oman 🤩#FollowScotland pic.twitter.com/2uOfxVLsXu
— Cricket Scotland (@CricketScotland) July 11, 2024
लिस्ट ए में 5वीं सर्वश्रेष्ठ पारी
लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के एन जगदीशन के नाम पर है। जगदीशन ने नवंबर 2022 में अरुणाचल के खिलाफ मुकाबले में 141 गेंदों पर 277 रन जड़ दिए थे। इसके बाद एडी ब्राउन का नाम आता है जिन्होंने जून 2002 में ही ग्लेनमोर्गन के खिलाफ सरे के लिए खेलते हुए 160 गेंदों पर 268 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर डार्सी शॉट है जोकि सितंबर 2018 में क्वींसलैंड के खिलाफ 257 रन बनाने में सफल रहे थे। ओली हेयर्स अब 255 रन के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं।
ऐसी रही स्कॉटलैंड ए की पारी
ओली हेयर्स यानी ओलिवर हैरिस ने क्रिस्टोफर (18) के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की थी। लेकिन वह उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाए। इसके बाद लियाम 4, माइकल इंग्लिश 34, फिनले मैक्ग्रा 7 तो जैक जेरविस 10 रन बनाकर आऊट हो गए। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन ओलिवर ने अपने बल्ले को थमने नहीं दिया और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने ओमान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 130 गेंदों पर 255 रन बना दिए। ओली ने 57 गेंदों पर शतक तो 109 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। स्कॉटलैंड ए के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाए जिससे टीम 385 रन ही बना पाई।