तीनों फॉर्मेट में कप्तानी मिलने पर रोहित शर्मा का बयान आया सामने, कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 03:54 PM (IST)

लखनऊ : रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि की बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी है। इसके साथ ही वह अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी मिलने पर रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में भारत की अगुवाई करना शानदार एहसास है।

रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना हमेशा एक शानदार एहसास होता है। मेरे पास आगे देखने के लिए बहुत सारी चुनौतियाँ हैं। एक बार मौका मिलने पर मैं टीम की कप्तानी करके बहुत खुश और बहुत खुश था। 

गौर हो कि श्रीलंका खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत को दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा की कैसे कप्तानी करते हैं इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी। क्योंकि फैंस ने रोहित को आईपीएल, वनडे और टी20 में कप्तानी करते हुए देखा है जिसमें उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News