शमी ने रिकवरी के संकेत दिए थे, बुमराह को लेकर जोखिम नहीं ले सकते थे : रोहित

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 02:37 PM (IST)

मेलबर्न : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि टीम टी20 विश्व कप में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उतारने का जोखिम नहीं ले सकती थी जबकि उनके विकल्प मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर रहे हैं । टी20 विश्व कप से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी दी । जुलाई से क्रिकेट नहीं खेले शमी को टीम में शामिल किया गया है । 

रोहित ने कहा ,‘‘ शमी को दो तीन सप्ताह पहले कोरोना हुआ था । उस समय उसे एनसीए बुलाया गया । उसने पिछले दस दिन में काफी मेहनत की है और अब वह ब्रिसबेन में है । वह कल हमारे साथ प्रैक्टिस करेंगे ।'' उन्होंने कहा ,‘‘उसकी रिकवरी के बारे में जो कुछ सुना है, वह सकारात्मक है । उसने तीन चार गेंदबाजी सत्र में भाग लिए । हमने पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों के प्रबंधन के लिए पूरे उपाय किए लेकिन चोट लग जाती है । टीम में जो भी हैं, उन्हें मैच अभ्यास मिला है ।'' 

बुमराह कमर की चोट के कारण टीम से बाहर है जिससे भारतीय गेंदबाजी कमजोर लग रही है । रोहित ने कहा ,‘‘ बुमराह शानदार गेंदबाज है । हमने उसकी चोट के बारे में कई विशेषज्ञों से बात की, लेकिन जवाब सकारात्मक नहीं मिला । विश्व कप अहम है लेकिन उसका कैरियर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है । वह 27-28 साल का ही है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ उसे यहां खिलाकर जोखिम नहीं लिया जा सकता था । हमें उसकी कमी खलेगी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह चलता रहता है । यही वजह है कि हमने पिछले एक साल में खिलाड़ियों का बड़ा पूल बनाया है । इतने मैच खेलने पर चोटें तो लगेंगी ही । पिछले एक साल में हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ पर रहा है ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News