रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी की फोटो- नाम रखा है समायरा
punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 04:40 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जो बीते दिसंबर में ही बेटी के पिता बने हैं, ने एक बार फिर से अपनी बेटी की झलक दिखाई है। रोहित ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ है। रितिका के हाथ में उनकी नवजन्मी बेटी है। रोहित ने पोस्ट में बेटी के नाम का भी खुलासा किया है।
रोहित ने लिखा है- I spent last night
On the last flight to you
Took a whole day up
Trying to get way up
बेटी समायरा (Samaira Sharma) ।
रोहित शर्मा ने वीडियो पोस्ट कर जताई खुशी
रोहित ने इसके साथ ही एडम लिवाइन को टैग करते हुए मैरून 5 पॉप बैंड का एक गीत ‘गल्र्स लाइक यू’ भी शेयर किया। रोहित ने साथ ही लिखा है कि यह वीडियो हमेशा मेरे रौंगटे खड़े करने में कभी फेल नहीं होता।