अगले T20 विश्व कप में नजर नहीं आएगा ये विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज : जाफर

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 03:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पास आईसीसी ट्राॅफी जीतने का सूखा समाप्त करने का माैका था, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार ने उनका इंतजार फिर लंबा कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में भारत की ओर से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव व अर्शदीप सिंह चर्चा में रहे जिन्होंने कई मैचों में जीत दिलाने के लिए अहम योगदान रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा आलोचनाओं का शिकार हुए जो अहम माैकों पर खास नहीं कर सके। हार ने कुछ वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर कुछ सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, जिसमें रोहित शर्मा भी हैं। 

वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम अकरम ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए बताया कि वह अगले आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में रोहित को खेलता हुआ नहीं देखते हैं। अगला टी20 विश्व कप 2024 में होने वाला है। जाफर से सवाल किया गया कि काैन सा खिलाड़ी अगले विश्व कप से बाहर हो सकता है। जवाब में जाफर ने कहा, "ठीक है, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मेरे लिए वह नाम है। मैं उन्हें अगले विश्व कप, विशेष रूप से टी20 विश्व कप में उन्हें खेलते हुए नहीं देखता। पूल पर बहुत सारे नाम होने से कभी-कभी आप भ्रमित हो जाते हैं और ठीक यही टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ हुआ।''

PunjabKesari

बता दें कि टी20 विश्व कप अभी भी दो साल दूर है। ऐसे में भारत को कुछ नए चेहरों को देखने की जरूरत होगी क्योंकि उनके पास कई मौजूदा भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने 30 के दशक में अच्छी तरह से हैं और अगली बार टीम में जगह बनाने की संभावना नहीं है। भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप ध्यान देने के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप से विदाई ले सकते हैं।

ऐसा रहा रोहित का प्रदर्शन-
बनाम पाकिस्तान- 4 रन
बनाम नीदरलैंड- 53
बनाम साउथ अफ्रीका- 15
बनाम बांग्लादेश- 2
बनाम जिम्बाब्वे- 15
बनाम इंग्लैंड- 27


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News