रेप का आरोप लगाने वाली महिला से Ronaldo के वकीलों ने मांगा 626,000 डॉलर मुआवजा

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 07:16 PM (IST)

लास वेगास : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वकीलों ने अमरीकी न्यायाधीश से उस महिला की वकील को इस स्टार फुटबॉल खिलाड़ी को छह लाख 26 हजार डॉलर से अधिक का भुगतान करने का निर्देश को कहा है जिसकी मुवक्किल ने रोनाल्डो पर लगभग एक दशक पहले लास वेगास में बलात्कार का आरोप लगाते हुए अदालत में मामला दायर करके लाखों डॉलर की मांग की थी।

कड़े शब्दों में तैयार किए गए अदालती दस्तावेज में रोनाल्डो के वकील पीटर क्रिस्टियनसेन ने अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेनिफर डोर्सी से कहा कि महिला की वकील लेस्ली मार्क स्टोवल इस राशि के भुगतान के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार हैं। स्टोवल ने बुधवार को फोन या ईमेल संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दी। उनकी सहयोगी लारिसा ड्रोहोबाइजर ने भी एसएमएस का जवाब नहीं दिया। स्टोवल को आठ जुलाई तक अदालत में जवाब देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News