खिलाड़ियों की जर्सी का प्रयोजन था रोस वैली, और कोई लेनदेन नहीं: KKR

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 12:36 PM (IST)

नयी दिल्ली: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2013 में अपनी टीम की आधिकारिक जर्सी के प्रायोजक रहे विवादित रोस वैली समूह के साथ इससे इतर किसी वित्तीय लेन देन से इनकार किया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने समूह की 70 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति सोमवार को कुर्क कर दी। इसमें कोलकाता राइडर्स स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास 11.87 करोड़ रूपए का बैंक जमा भी शामिल है।

टीम ने कहा कि उम्मीद है कि यह मसला जल्दी सुलझ जाएगा। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बयान में कहा, ‘रोस वैली होटल्स 2012 और 2013 में आईपीएल की जर्सी का प्रायोजक था। 11.87 करोड़ रूपये प्रायोजन फीस है। इसके अलावा केकेआर का रोस वैली समूह से कोई वित्तीय लेन देन नहीं है।' केआरएसपीएल के निदेशकों में शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान, अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता, मैसूर और दो अन्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News