RP Singh को इस भारतीय युवा बल्लेबाज में नजर आया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, बताई वजह
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 04:01 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) अभी विंडीज दौरे पर है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Team india) विंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 4 रन से गंवा दिया था। इसी मैच में भारतीय टीम की ओर से डैब्यू कर रहे तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपनी शानदार स्ट्राइक से सबको चौका दिया था। उनकी बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) भी प्रभावित हुए हैं।
आरपी सिंह ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज की सराहना करते हुए इसे 'बेहद अच्छी पारी' बताया। सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि (भारतीय क्रिकेट का) भविष्य उनमें छिपा है। हम सभी बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं और तिलक वर्मा को उस नजरिए से देखा जा सकता है। उन्होंने छक्के से अपना खाता खोला और फिर दूसरा छक्का भी लगाया। सबसे अच्छा छक्का तीसरा छक्का था जो उन्होंने कवर के ऊपर से मारा। एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मारना इतना आसान नहीं है।
पदार्पण के बाद वर्मा ने कहा कि भारत के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह अवसर मेरे लिए इतनी जल्दी आएगा।
बता दें कि तिलक वर्मा की उनके मुंबई इंडियंस के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने भी जमकर तारीफ की थी। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में ब्रेविस ने कहा कि अरे भाई, मुझे आशा है कि आप बहुत उत्साहित हैं। मुझे नहीं पता कि मैं आपसे ज्यादा उत्साहित हूं या नहीं, लेकिन मैं अपनी और से और ब्रेविस परिवार की ओर से बस इतना कहना चाहता हूं कि आपके डेब्यू पर बधाई हो। यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत अच्छा पल है। मैं बस कल्पना कर सकता हूं कि आपके माता-पिता और हर कोई कितना खुश होगा। आपको वहां अपने सपने को पूरा करते हुए देखना बहुत अच्छा है।