RR vs MI : युजी चहल के IPL में 200 विकेट पूरे, इस टीम के खिलाफ लिए सबसे ज्यादा, लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 09:03 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चहल आईपीएल के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 200 विकेट लेने का आंकड़ा छू लिया है। जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेने के साथ ही चहल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनका यह 153वां मुकाबला है। वह 200 विकेट के अन्य दावेदारों से काफी आगे चल रहे हैं। देखें पूरी लिस्ट- 


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर
200 विकेट : युजी चहल
183 विकेट : ड्वेन ब्रावो
181 विकेट : पीयूष चावला
174 विकेट : भुवनेश्वर कुमार
173 विकेट : अमित मिश्रा

 

 

किन टीमों के खिलाफ कितनी विकेट
18 : चेन्नई सुपर किंग्स
22 : दिल्ली कैपिटल्स
08 : गुजरात लायंस
06 : गुजरात टाइटंस
29 : कोलकाता नाइट राइडर्स
06 : लखनऊ सुपर जायंट्स
29 : मुंबई इंडियंस
30 : पंजाब किंग्स
18 : राजस्थान रॉयल्स
01 : राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
05 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
28 : सनराइजर्स हैदराबाद

 

आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज...
50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

 

 

Yuzi Chahal 200 wickets in IPL, RR vs MI, Yuzi Chahal, IPL 2024, IPL news, Rajasthan vs Mumbai, आरआर बनाम एमआई, युज़ी चहल, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, राजस्थान बनाम मुंबई

 

 

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
13 विकेट : युजी चहल
13 विकेट : जसप्रीत बुमराह
13 विकेट : हर्षल पटेल
12 विकेट : जेराल्ड कोइट्जे
11 विकेट : सैम कुरेन

 

मुकाबले की बात करें तो मुंबई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को 6 पर संजू सैमसन के हाथों कैच आऊट करवा दिया। अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने भी मुंबई को झटका देते हुए ईशान किशन का विकेट निकाल लिया। ईशान खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार हो गए। मोहम्मद नबी ने पिच पर कुछ समय बिताया और 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्हें राजस्थान के स्पिनर युजी चहल ने अपनी ही गेंद पर लपका। यह चहल का आईपीएल में 200वां विकेट था। वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसके बाद तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

 
 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News