Virat Kohli टॉप गेयर में, 9 पारियां, 5 फिफ्टी, ऑरेंज कैप के भी बने दावेदार
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:58 PM (IST)

खेल डैस्क : आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली सीजन में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल में आठ हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्धशतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। विराट का यह आईपीएल में पिछली 9 पारियों में 5वां अर्धशतक है। यही नहीं, सीजन में ऑरेंज कैप की दावेदारी में भी विराट ने बड़ी छलांग लगाई है।
कोहली ने सीजन की शुरूआत कोलकाता के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाकर की थी। इसके बाद चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए। गुजरात के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाने के बाद कोहली ने मुंबई के खिलाफ वापसी करते हुए 67 रन बनाए। दिल्ली के खिलाफ वह 22 ही रन बना पाए लेकिन राजस्थान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 62 रन बनाकर वापसी की। फिर पंजाब के खिलाफ वह एक ही रन बना पाए थे। लेकिन उससे अगले ही मैच में पंजाब ही के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अब राजस्थान के खिलाफ फिर से 70 रन बनाकर उन्होंने दिखा दिया है कि वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं।
A #ViratKohli Special! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
Against some tight bowling, King Kohli keeps the scoreboard ticking with class and intent.
Can he convert this into a big one and guide #RCB to their first win at Chinnaswamy this season? 💪🏏
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp… pic.twitter.com/KpZleKsBhU
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर
417 रन : साईं सुदर्शन, गुजरात
392 रन : विराट कोहली, आरसीबी
377 रन : निकोल्स पूरन, लखनऊ
373 रन : सूर्यकुमार यादव, मुंबई
356 रन : जोस बटलर, गुजरात
60th IPL Fifty for #ViratKohli 👑🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
After powering through the best Powerplay of the season for #RCB, he’s piling on the runs and setting the stage for #RCB's first home win of the season! 💪🏏
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE… pic.twitter.com/CN5DXz87Hx
टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
62 - विराट कोहली
61 - बाबर आजम
57 - क्रिस गेल
55 - डेविड वार्नर
52 - जोस बटलर
52 - फाफ डु प्लेसिस
ऐसी रही आरसीबी की पारी
फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने एक बार फिर से अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। सॉल्ट ने 23 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर स्कोर 100 पार करवाया। विराट इस दौरान 33 गेंदों पर सीजन की 5वीं फिफ्टी जमाने में सफल रहे। उन्हें 70 रन पर जोफ्रा आर्चर ने नीतीश के हाथों कैच आऊट कराया। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने एक छोर संभालते हुए 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी 16 ओवरों में 160 रन बना चुकी थी।