RR vs RCB, IPL 2025 : मैच से पहले इन जरूरी बातों पर डालें नजर, ये हो सकती है प्लेइंग 11

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। टीमें जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली के सामने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों टीमें को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान को गुजरात टाइटन्स के हाथों 58 रन से करारी हार मिली।  

हेड टू हेड 

कुल मैच - 32
राजस्थान - 14 जीत
बेंगलुरु - 15 जीत 
नोरिजल्ट - 3 

पिच रिपोर्ट 

आईपीएल 2025 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह पहला मैच होगा, इसलिए इस बात पर बहुत अनिश्चितता है कि मैदान पर परिस्थितियां कैसी होंगी। लेकिन पिछले साल की तुलना में पहली पारी का औसत स्कोर 187 रहने की उम्मीद है और टीमें मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। क्यूरेटरों के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगी कि जयपुर की चिलचिलाती गर्मी के कारण सतह बहुत अधिक सूखी न हो, खासकर दिन की पारी के दौरान। 

मौसम 

मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की गति लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो रोमांचक मैच के लिए आदर्श स्थिति है। 

संभावित प्लेइंग 11 

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा/फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News