आंद्रे रसेल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 03:08 PM (IST)

शारजाह : कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 13 के मुकाबले में सोमवार को देवदत्त पडिकल को आउट करने के साथ ही 300वां विकेट पूरा किया। रसेल टी-20 प्रारुप में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा 337वें टी-20 मैच में किया है।

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 509 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा हैं। इसके अलावा विंडीज के सुनील नारायण (390 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (380), पाकिस्तान के सौहेल तनवीर (362), बंगलादेश के शाकिब अल-हसन (354), पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (339), अफगानिस्तान के राशिद खान (317) और पाकिस्ताम के वहाब रियाज (304) का नाम भी इस सूची में शामिल है।

रसेल ने बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया था। रसेल ने आईपीएल के 71 मुकाबलों में 27.36 के औसत से 61 विकेट लिए हैं। कोलकाता को इस मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News