रुतुराज गायकवाड़ को नजर आ रही एक ही प्रॉब्लम, जिसकी वजह से होती है हार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:50 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों पिछले सात में से पांचवें मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। इस सीजन में भी उनकी यह चौथी हार है। मुंबई से जीतने के बाद से चेन्नई ने लगातार मुकाबले गंवाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर के मैदान पर खेला गया मुकाबला उन्होंने 18 रन से गंवा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए थे जिस तक चेन्नई पहुंच ही नहीं पाई। बहरहाल, मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इस पर बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे लगता है कि पिछले 4 मैचों में, अंतर का एकमात्र बिंदु (क्षेत्ररक्षण अंतर रहा है)। यह महत्वपूर्ण रहा है। हम जो कैच छोड़ रहे हैं, वही बल्लेबाज 15, 20, 30 रन बना रहा है। जिसका हमें अंत में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 


आर्य के शतक पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको इसकी सराहना करनी चाहिए। प्रियांश ने अच्छा खेला। यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी। हमें नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने गति बनाए रखी। 10-15 रन कम होने से हमें मदद मिलती। लेकिन यह कैच छूटने के कारण है। बल्लेबाजी के नजरिए से यह सही था। हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (राचिन और कॉनवे) जो अच्छी गति से खेलते हैं, वे शीर्ष क्रम में गए। उनके पास अच्छा पावरप्ले था। बल्लेबाजी विभाग में बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। हम आज दो तीन हिट दूर रह गए। 

 

 

यह भी पढ़ें: - PBKS vs CSK : टीचर के बेटे प्रियांश आर्य ने IPL में 39 गेंदों पर ठोका शतक, झूम उठी प्रिटी जिंटा

 



यह भी पढ़ें: - दिग्वेश सिंह राठी : 25 लाख की खरीद, 50% मैच फीस का जुर्माना, सुधरा फिर भी नहीं

 


वहीं, डेवोन पर रुतुराजने कहा कि वह हमारे लिए शीर्ष क्रम में बहुत उपयोगी हैं। वहीं, जड्डू की भूमिका पूरी तरह से अलग है। कॉनवे के रिटायर्ड आउट होने पर कप्तान ने कहा कि आप जानते हैं कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। हमें जब लगा कि यह जरूरी है तो हमने इसे बदल दिया। मैंने खेल से पहले कहा था कि हमें फील्डिंग का मजा लेना चाहिए। अगर आप नर्वस हैं, तो आप कैच छोड़ देंगे। अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं, तो उन दो तीन रनों को बचाएं, रन आउट महत्वपूर्ण हैं। इससे टीम को मदद मिलती है।

 

अंक तालिका में पिछड़ी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ ही अंक तालिका में निचली पायदानों पर बरकरार है। चेन्नई ने अब पांच में से चार मुकाबले गंवा दिए हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अंक तालिका में बनी हुई है जोकि पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद वह बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली और अब पंजाब से हार चुकी है। वहीं, पंजाब की बात करें तो वह चार मैचों में तीन जीत के साथ अंत तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले नंबर पर हैं। गुजरात दूसरे तो बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News