चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत को एक ही मैदान का फायदा मिल रहा, जानें इस मामले पर क्या बोले स्मिथ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:36 PM (IST)

दुबई : कई लोगों का मानना है कि भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान एक ही शहर में रहने का फायदा मिल रहा है लेकिन इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के दुबई में लंबे समय तक रहने को सेमीफाइनल में हार का बहाना नहीं बनाया बल्कि स्वीकार किया कि एक बेहतर टीम ने उन्हें ‘पछाड़' दिया। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस प्रतियोगिता से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने वाले स्मिथ ने कहा कि भारत ने मंगलवार को विजेता बनने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं इसे (भारत के पिच और हालात से परिचित होने की बात पर) अधिक तवज्जो नहीं दे रहा। भारत ने यहां बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। यहां की पिच स्पिनरों की मौजूदगी में उनकी शैली के अनुकूल है। और उनके पास ऐसे विकेट के लिए तेज गेंदबाज हैं। वे अच्छा खेले, उन्होंने हमें पछाड़ दिया और वे जीत के हकदार थे।' 

स्मिथ को इस बात का मलाल है कि 37वें ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन के करीब स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। उन्होंने स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और टीम 265 रन तक भी नहीं पहुंच सकी। स्मिथ ने कहा, ‘हमारे पास 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लिए कई मौके थे। पारी के दौरान शायद कई मौकों पर हमने एक अधिक विकेट गंवा दिया। अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को थोड़ा और आगे बढ़ाते तो हम शायद 290-300 रन बना सकते थे।' 

मैच में 73 रन की संयमित पारी खेलने वाले स्मिथ ने स्वीकार किया कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था। पिछले कुछ महीनों में यहां काफी क्रिकेट हुआ है। हम देख सकते हैं कि यह टूट रहा है और शायद यही कारण है कि हमने अब तक टूर्नामेंट में यहां 300 रन से अधिक का स्कोर नहीं देखा।' स्मिथ ने कहा, ‘इसलिए हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन शायद साझेदारियों की कमी थी जिससे कि हम 300 या इससे अधिक का स्कोर बना पाते।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News