IND vs AUS : स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ 14वां अर्धशतक, बना चुके 16 शतक, देखें रिकॉर्ड
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:29 PM (IST)

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। कूपर कोनली का जल्द विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए स्टीव ने भारत के गेंदबाजों को अच्छे से खेला और भारत के खिलाफ 14वां अर्धशतक जड़ दिया। स्मिथ का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है। अगर वह आज शतक बना देते तो यह भारत के खिलाफ उनका 17वां शतक होता। स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में 11 तो वनडे में 6 शतक लगा चुके हैं। आइए देखें स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ प्रदर्शन-
टेस्ट क्रिकेट बनाम भारत
मैच 23, पारी 43, रन 2,262, औसत 62.83, उच्चतम स्कोर 192, शतक 11, अर्धशतक 6, स्ट्राइक रेट 56
स्मिथ के नाम किसी भी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक (11) का रिकॉर्ड है, जो 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दिसंबर 2024 तक जो रूट के 10 शतकों को पार कर गया। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में उनके पहली पारी का स्कोर 162*, 133, 192, 117, 1, 0, 131, 36, 0, 2 और 100* शामिल हैं।
YOU MISS, I HIT! 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
Shami strikes big, sending the dangerous Steve Smith back to the pavilion with a stunning delivery! 🤯#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/cw9RB77Ech
वनडे क्रिकेट बनाम भारत
मैच 30, पारी 28, रन 1,383, औसत 52.40, स्ट्राइक रेट 100.46, उच्चतम स्कोर 149, शतक 5, अर्धशतक 7
स्मिथ वनडे में भारत के खिलाफ 50 से ऊपर के औसत और 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 1,000+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय बनाम भारत
मैच 11, पारी 9, रन 186, औसत 23.25, स्ट्राइक रेट 128.27, उच्चतम स्कोर 52, शतक 0, अर्धशतक 1
जब से ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 2024 टी20 विश्व कप से हटाकर टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है तब से उनकी टी20आई में उपस्थिति कम हो गई है।
ओवरऑल रिकॉर्ड बनाम भारत (सभी प्रारूप)
मैच 63, रन 3,831 (टेस्ट 2,262, वनडे 1,383, टी20आई 186)
शतक : 16 (11 टेस्ट, 5 वनडे), अर्धशतक 13
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया : कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा