SA 20 : पार्ल रॉयल्स ने मुंबई केपटाउन को 6 विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:31 PM (IST)

पार्ल : उदीयमान सितारे लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शानदार अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से पार्ल रॉयल्स ने एसए 20 लीग के मैच में मुंबई केपटाउन को छह विकेट से मात दी। 18 वर्ष के प्रिटोरियस ने 52 गेंद में 83 रन की पारी में तीन छक्के और आठ चौके लगाये । इसी मैदान पर पदार्पण मैच में उन्होंने 97 रन बनाए थे। 

मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। प्रिटोरियस को पारी में दो जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। वह एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान की शानदार फील्डिंग पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

इससे पहले एमआई केपटाउन ने रासी वान डेर डुसेन के 64 गेंद में नाबाद 91 रन की मदद से मजबूत स्कोर बनाया। रीजा हेंडरिक्स ने 30 रन का योगदान दिया लेकिन मुजीबुर रहमान ने जैसे ही उन्हें आउट किया, उनकी टीम की लय टूट गई। एमआई केपटाउन इस हार के बावजूद नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News