SA vs IRE : ट्रिस्टन स्टब्स का बड़ा शतक, द. अफ्रीका ने 174 रन से जीता दूसरा वनडे

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 12:00 AM (IST)

खेल डैस्क : अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। स्टब्स ने 81 गेंदों में नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे प्रोटियाज ने 50 ओवरों में 343/4 का स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम 162 रन ही बना पाई और 174 रनों से मुकाबला गंवा दिया। मैच के दौरान अफ्रीका की ओर से स्टब्स शानदार लय में दिखे। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 138.27 रहा। उन्होंने वियान मुल्डर के साथ 92 रन की साझेदारी भी की। ट्रिस्टन स्टब्स के नाम अब 6 एकदिवसीय मैचों में 57 की औसत से 228 रन दर्ज हो चुके हैं। आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उनके नाम 2 मैचों में 191 रन हो गए हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में भी अर्धशतक लगाया था। 
 

 

दक्षिण अफ्रीका : 343-4 (50 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। रिकल्टन ने 39 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। ओपनर और कप्तान टेम्बा बावुमा एक फिर से रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 35 रन बनाए। रासी वैन डेर डुसेन और काइल वेरिन पारी को आगे बढ़ाया। रासी ने 39 गेंदों पर 35 रन बनाए। काइल वेरिन ने एक छोर संभालकर ट्रिस्टन का बाखूबी साथ दिया। दोनों ने 150 से ज्यादा की पार्टनरशिप की। वेरिन ने 64 गेंदों पर 67 बनाए। ट्रिस्टन ने 75 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंदों पर 112 रन का योगदान दिया। इसी तरह वियान मुल्डर ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर स्कोर 343 तक पहुंचा दिया।

 

आयरलैंड  : 169/10 (30.3 ओवर)
आयरलैंड की शुरूआत खराब रही। एंड्रयू 1 तो कप्तान पॉल स्टर्लिंग 5 ही रन बना पाए। कर्टिस ने 14 गेंदों पर 17 तो हैरी टेक्टर ने 28 गेंदों पर 20 रन बनाए। विकेटकीपर स्टेफन पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए।। इस दौरान जॉर्ज 10 गेंदों पर 11 तो मार्क एडेयर 30 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पुछल्ले बल्लेबाजों में गेविन ने 25 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। अंत में ग्राहम और क्रेग यंग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन आयरलैंड की टीम 169 रन से आगे बढ़ नहीं पाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर लियाज विलियम्स ने 3 विकेट लीं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड :
एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, स्टीफन डोहेनी (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News