SA20 : रोमारियो शेफर्ड ने एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच, आ गई पॉल कोलिंगवुड की याद

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 11:50 PM (IST)

खोल डैस्क : किंग्समीड में डरबन के सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड () ने एमआई केप टाउन के खिलाफ मैच में शानदार कैच पकड़ा। पारी के चौथे ओवर में मैथ्यू ब्रीट्ज़के को आउट करने के लिए मिडविकेट पर खड़े रोमारियो ने जंप लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़े। रोमारियो का कैच देखकर दर्शकों का एकाएक पॉल कोलिंगवुड की दशकों पहले पकड़ी गई कैच याद आ गई। देखें वीडियो- 

 

 

देखें पॉल कोलिंगवुड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पकड़ी गई कैच 

 


मुकाबले की बात करें तो डरबन सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। डिकॉक 2 तो स्मट्स 6 रन बनाकर आऊट हो गए थे। ब्रीट्ज़के ने 9 गेंदों पर 13 तो वियान ने 10 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम में हेनिरक क्लासेन ने अपनी टीम को संभाला। हेनरिक ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। इसके अलावा पूरण ने 15 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया। पुछल्ले बल्लेबाजों के कारण डरबनन 145 रन ही बना सकी। जोबर्ग की ओर से विलियमस ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए।

 


जवाब में खेलने उतरी जोबर्ग ने डुप्लेसिस और हेंडरिक्स की बदौलत पहले पांच ओवर में 30 रन बनाए थे। डुप्लेसिस का 7 रन पर विकेट गिरने के बाद रोनान 6 तो ल्यूस डु प्लोय 1 रन पर आऊट हो गया। इस दौरान हेंडरिक्स ने एक छोर संभालकर आक्रमण जारी रखा। वह 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर आऊट हो गए। यहां डरबन के कप्तान केशव महाराज का जादू चला जिन्होंने दो विकेट निकालकर जोबर्ग की राह मुश्किल कर दी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जोबर्ग सुपर किंग्स
: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रोनन हरमन (डब्ल्यू), ल्यूस डु प्लॉय, मोइन अली, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, रोमारियो शेफर्ड, लिज़ाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, इमरान ताहिर
डरबन सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जे जे स्मट्स, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉपले


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News