SA20 : 77 रन पर सिमटी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, इस गेंदबाज ने चटकाए 5 विकेट
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 12:26 AM (IST)
खेल डैस्क : डेलानो पोटगीटर के ऑलराऊंडर प्रदर्शन से एमआई केपटाऊन ने गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रन से हरा दिया। एमआई केप टाऊन ने पहले खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस के 6 छक्कों की मदद से 57 रन और पोटगीटर के 25 रनों की बदौलत 174 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न महज 77 रन पर लुढ़क गई। सनराइजर्स का बिस्तरा गोल करने में पोटगीटर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तीन ओवर में मात्र 10 रन देकर पांच विकेट चटका लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच में बोल्ट ने भी 16 रन देकर 2 विकेट लीं।
𝐖 0 𝐖 1 𝐖 1 - Potgieter weaves his magic with the ball 🪄
— JioCinema (@JioCinema) January 9, 2025
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports18-2!#SECvMICT pic.twitter.com/7BfuyuftvP
एमआई केप टाऊन : 174-7 (20 ओवर)
मुंबई की शुरूआत खराब रही। पहली ही ओवर में रीजा हेंडरिक्स 0 पर आऊट हो गए। उनकी मार्को यंन्सन ने विकेट लीं। वेन दूसें ने 16 तो कॉनर ने 22 रन बनाए। इनग्राम ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन मुंबई को असली सहयोग डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया। उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों की शुरूआत से ही पिटाई की और 29 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि डेलानो पोटगीटर ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर स्कोर 174 तक पहुंचाया। मार्को यंन्सन और रिचर्ड ने 2-2 विकेट निकाले।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप : 77-10 (15 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने स्ट्राइक की और जैक क्राऊले (12) और टॉम (0) की विकेट निकाल दी। जॉर्डन (4) भी कुछ खास नहीं कर पाए। मध्यक्रम में कप्तान एडेन मार्करम ने 19 तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 13 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन मुंबई के गेंदबाज डेलानो पोटगीटर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट निकलीं और सनराइजर्स को 77 रन पर सिमेट दिया। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 16 रन देकर 2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स ईस्टर्न केप : जॉर्डन हरमन, जैक क्रॉली, टॉम एबेल, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, बेयर्स स्वानपेल, मार्को जानसन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, रिचर्ड ग्लीसन
एमआई केप टाउन : रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉलिन इनग्राम, कॉनर एस्टरहुइजन (विकेटकीपर), डेलानो पोटगीटर, अजमतुल्लाह उमरजई, जॉर्ज लिंडे, राशिद खान (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट