सचिन ने जहीर खान को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- अब बता भी दे तेरा बर्थडे आज है
punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 05:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय नेशनल टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेल चुके पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने कल (7 अक्तूबर) को अपना 43वां जन्मदिन मनाया। सन् 1978 को श्रीरामपुर में जन्मे जहीर को सभी साथी खिलाड़ियों ने जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शामिल नहीं थे। सचिन ने आज ट्वीट कर जहीर को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
सचिन ने ट्विटर पर जहीर खान को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, जहां भी रिवर्स स्विंग। अब बता भी दे लोगों को कि तेरा जन्मदिन 7 तारिख को नहीं बल्कि आज है! इससे आगे सचिन ने लिखा, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक मेरे दोस्त। सचिन के इस ट्वीट को बहुत 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
Yahaan pe bhi reverse swing Zak!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 8, 2020
Ab bata bhi de logon ko, ki your birthday is today and not on the 7th! 😋
Wishing you a very happy birthday my friend. pic.twitter.com/pr2XqolbZ2
कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट्स करते हुए जहीर खान को जन्मदिन की बधाई दी है। एक यूजर ने सचिन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र, भारत के हीरे, एक फ्रेम में। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, सच में, लेकिन हर कोई कल बधाई दे रहा था। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने गूगल पर जहीर खान की 7 अक्तूबर 1978 वाला स्क्रीनशाॅट शेयर करते हुए पूछा कि कौन सही है और कौन गलत।
गौर हो कि जहीर ने भारत के लिए सन् 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे में 282 और 17 टी20 इंटरनेशनल में 17 विकेट्स अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल भी खेल चुके हैं और 100 मैचों में 102 विकेट्स चटकाए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय