भारत के लिए फिर से ओपनिंग करते दिखेंगे सचिन-सहवाग, नई लीग घोषित

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 09:19 PM (IST)

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रॉयन लारा, वीरेन्द्र सहवाग, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज क्रिकेटर अगले वर्ष के शुरु में आयोजित होने वाली वल्र्ड सीरीज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें पांच देशों के 75 से ज्यादा लीजेंड खेलेंगे और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता पैदा करेंगे। सचिन को रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टूर्नामेंट कमिश्नर होंगे।

Sachin-Sehwag will be seen opening for India again, new league announced

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस लीग की घोषणा की गई। संवाददाता सम्मेलन में गावस्कर, सचिन, लारा, सहवाग, दिलशान, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स मौजूद थे। नियमित क्रिकेट से संन्यास ले चुके 75 से ज्यादा खिलाड़यिों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।        

यह है फार्मेट

Sachin-Sehwag will be seen opening for India again, new league announced

पांच टीमों के बीच यह टूर्नामेंट अगले वर्ष चार से 16 फरवरी के बीच खेला जाएगा और इसका आयोजन देश के प्रमुख स्थलों पर होगा। टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स नामक टीमें हिस्सा लेंगी।        

10 सालों तक होगा टूर्नामेंट

Sachin-Sehwag will be seen opening for India again, new league announced
टूर्नामेंट का आयोजन प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन भारत में अगले 10 वर्षों तक किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं ने अगस्त 2018 में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इसकी अनुमति ले ली थी।

संन्यास के बाद तीसरी बार खेलेंगे सचिन

Sachin-Sehwag will be seen opening for India again, new league announced
2013 में संन्यास लेने के बाद तेंदुलकर तीसरी बार दर्शकों के सामने खेलते नजर आएंगे। संन्यास के बाद तेंदुलकर ने 2014 में लाड्र्स में एमसीसी के लिए रेस्ट ऑफ द वल्र्ड के खिलाफ एक मैच खेला था। उसके बाद तेंदुलकर ने 2015 में अमेरिका में तीन टी-20 मैच खेले थे।        

लीग के ब्रांड एंबेसडर सचिन बोले- 

Sachin-Sehwag will be seen opening for India again, new league announced
भारत के लोगों को क्रिकेट पसंद है और इस खेल को खेलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। क्रिकेट और क्रिकेट के खिलाडिय़ों के प्रति लोगों के प्यार व स्नेह को शब्दों में बता पाना मुश्किल है। मैं नियमित रूप से यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने के महत्व के बारे में बताता रहा हूं और रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का यह मंच एक संपूर्ण वृत्त जैसा लगता है। मुझे इस लीग में शामिल होने की सचमुच खुशी है, जिससे न केवल क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों को वापस एक बार फिर से मैदान में उतरने का मौका मिलेगा बल्कि इस खूबसूरत खेल के जरिए हमें समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने में भी मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News