सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर दी बधाई
punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 12:00 PM (IST)

मुंबई : क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया की तारीफ की। भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
#TeamIndia’s pink, white & red ball form at home this season has been outstanding.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2022
Congratulations on a good win. #INDvSL pic.twitter.com/5QxOa3hIXk
सचिन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, टीम इंडिया की गुलाबी, सफेद और लाल गेंद की फॉर्म इस सीजन में शानदार रही है। शानदार जीत के लिए बधाई।
Clinical series win for India. Shreyas Iyer was a treat to watch in both innings, Rishabh Pant was at his entertaining best and Bumrah showed his class again. For Sri Lanka,Karunaratne fought valiantly but it was always going to be an uphill task. Congratulations @BCCI #INDvSL pic.twitter.com/9NtMqEdgt0
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 14, 2022
भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के लिए नैदानिक श्रृंखला जीत। श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में देखने वाले थे, ऋषभ पंत अपने मनोरंजक सर्वश्रेष्ठ पर थे और बुमराह ने फिर से अपनी क्लास दिखाई। श्रीलंका के लिए, करुणारत्ने ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन यह हमेशा एक कठिन काम होने वाला था। बधाई।
Feel good series win by team India Bumrah was outstanding on this dry pitch. Not a single win during this Indian trip for Sri Lanka, they need to learn a lot quickly.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 14, 2022
दूसरी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज इरफान पठान ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि श्रीलंका को अपने प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है। इरफान ने ट्वीट किया, टीम इंडिया के सीरीज जीतने पर अच्छा लग रहा है, बुमराह इस सूखी पिच पर शानदार थे। श्रीलंका को इस भारतीय दौरे के दौरान एक भी जीत नहीं मिली, उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
गौर हो कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए महमान टीम को 109 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने 143 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 303 रन बनाकर श्रीलंका के समक्ष 447 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर मजबूती के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (107) और कुसल मेंडिस (54) के अलावा कोई भी प्रभावी पारी नहीं खेल पाया।