सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में रहेंगे क्वांरनटाईन
4/8/2021 7:09:04 PM

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और अब वह घर पर पृथकवास पर रहेंगे। तेंदुलकर कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए थे।इस 48 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। तेंदुलकर ने कहा कि मैं अभी अस्पताल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा। मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। वास्तव में मैं अभिभूत हूं।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 8, 2021
उन्होंने अस्पताल में उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये चिकित्साकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। तेंदुलकर ने कहा कि मैं उन सभी चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की और इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं।तेंदुलकर का 27 मार्च को कोविड-19 के लिये परीक्षण पॉजीटिव आया था और उन्हें दो अप्रैल को ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके परिवार के बाकी अन्य सभी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव रहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन क्लासों पर लगाई रोक

भारत के सीएजी को वैश्विक निकाय का बाह्य लेखा परीक्षक चुना गया

झारखंड में कोरोना का ब्लास्ट, एक दिन में सामने आए 5041 नए मामले

51 ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाज़ारी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 गुना दाम पर बेचने की थी तैयारी