सईद अजमल ने अश्विन की गेंदबाजी पर उठाए सवाल, दिया यह बयान
punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 06:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के क्रिकेटर अपने अजीबो-गरीब बयान के लिए जाने जाते हैं। संन्यास लेने के बाद पाकिस्तानी अक्सर ऐसा कोई बयान दे देते हैं जिससे वह मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने भारतीय स्पिनर अश्विन को लेकर एक बयान दिया है। अपने इस बयान में अजमल ने कहा कि जहाँ उन्हें विवादित बॉलिंग एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया वहीं अश्विन को इससे बचाया गया।
सईद अजमल ने एक इंटरव्यू में कहा कि अश्विन को पूरी प्लानिंग के तहत क्रिकेट से दूर रखा गया। लेकिन मेरी लिए ऐसा नहीं किया गया। अजमल ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को लेकर भी सवाल उठाए। अजमल ने कहा कि मैं पिछले 8 साल से खेल रहा था। अचानक बिना किसी से पूछे नियम बदल देते है और ये सभी नियम मेरे खिलाफ थे। इसी वजह से अजमल लगातार आईसीसी पर सवाल उठाते हुए भी दिखाई देते हैं।
अजमल ने कहा कि उस समय के दौरान आर अश्विन क्रिकेट से छह महीने के लिए दूर रहे थे। ऐसा क्यों हुआ था? इस दौरान आप बतौर एक गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हो और गेंदबाज बैन नहीं हो सकता। अगर कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन होता है तो इसकी वे इसकी परवाह नही करते क्योंकि वह सिर्फ पैसों की काम करते हैं। अजमल ने अपने इस बयान से आईसीसी की तरफ निशाना साधा है।
गौर हो कि सईद अजमल अपने करियर के शुरूआत से ही अपने बॉलिंग एक्शन के कारण विवादों में रहे हैं। आईसीसी ने सईद अजमल के एक्शन पर कई बार उंगली उठाई। सईद अजमल को आईसीसी ने कई बार चेतावनी दी कि वह अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव करें। लेकिन अजमल ने ऐसा नहीं किया और आईसीसी ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बैन किया गया।