साहा की धमाकेदार इनिंग देखकर बोले सचिन, उसकी क्षमता को हमेशा से कम आंका गया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 11:42 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की धमाकेदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी क्षमता को हमेशा से कम आंका गया है। साहा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली थी जिस कारण टीम को दिल्ली पर फतह प्राप्त करने में मदद मिली। 

तेदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, डेविड वार्नर आक्रामक पारी देखकर मजा आया। इसके साथ ही साहा की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर तेंदुलकर ने लिखा, मुझे ऐसा लगता है कि साहा की तेजी से रन बनाने वाले क्षमता को कम आंका गया है। साहा द्वारा बहुत स्मार्ट बल्लेबाजी की गई। उन्होंने आगे लिखा, गेंद की लाइन और लेंथ चुनने के बाद उसने अपने शॉट्स में सुधार किया। शानदार पारी खेली जिसे देखकर मुझे अच्छा लगा। 

Sports

गौर हो कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने वार्नर और साहा की मदद से 2 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम लक्ष्य प्राप्ति में असफल रही और 19 ओवर में 131 पर ऑल आउट हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News