साइ प्रणीत कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, सिंधू छठे स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त बी साइ प्रणीत ने बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में छठा स्थान बरकरार रखा है जबकि बी साइ प्रणीत कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत इससे पहले 12वीं रैंकिंग पर थ। उन्होंने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन को हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए। किदाम्बी श्रीकांत एक पायदान गिरकर 10वें स्थान पर आ गए जबकि समीर वर्मा एक पायदान गिरकर 18वें स्थान पर गिर गए। महिला एकल में सिंधू छठे स्थान पर बनी हुई है। साइना नेहवाल नौवे स्थान पर है जबकि चीनी ताइपै की तेइ झू यिंग शीर्ष पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News