मेगनस कार्लसन और वेसली सो बने सेंट लुईस रैपिड ब्लिट्ज़ सयुंक्त विजेता

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 05:57 PM (IST)

सेंट लुईस ,यूएसए ( निकलेश जैन ) सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के नाम सयुंक्त रूप से रहा और दोनों खिलाड़ियों मे कुल 90000 अमेरिकन डॉलर को 45000 डॉलर प्रति खिलाड़ी करके बाँट दिया गया । दरअसल रैपिड मे आखिरी राउंड मे कार्लसन को पीछे छोड़कर वेसली सो विजेता बन गए थे और ब्लिट्ज़ मे कार्लसन को ना सिर्फ खिताब जीतना था बल्कि 1.5 की बढ़त वेसली से बनानी थी पर ऐसा नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ियों के बीच रैपिड और ब्लिट्ज़ के कुल मिलाकर 24 अंक रहे । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 21 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हे 35000 अमेरिकन डॉलर का पुरुष्कार दिया गया । 18.5 अंक के साथ अर्मेनिया ले लेवोन अरोनियन और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे और दोनों लो 27000 डॉलर का पुरुष्कार दिया गया । रूस के इयान नेपोंनियची 18 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए 20000 डॉलर अपने नाम करने मे कामयाब रहे ।

PunjabKesari

अब बात भारत के पेंटाला हरिकृष्णा की जो अमेरिका के जेफ्री जियांग के साथ सयुंक्त सातवे स्थान पर रहे और उन्हे 14000 अमेरिकन डॉलर का पुरुष्कार मिला । हरि के लिए ब्लीट्ज़ का आखिरी दिन निराशाजनक रहा और अंतिम 9 ब्लीट्ज़ मे उन्हे 4 हार 1 जीत और 4 ड्रॉ का परिणाम मिला । फीडे के अलीरेजा फिरौजा और अमेरिका के लिनियर दोमिंगेज को 12.5 अंक बनाने पर सयुंक्त नौवा स्थान और 11000 डॉलर का पुरुष्कार दिया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News