अमेरिका के वेसली सो बने चैम्पियन ऑफ शो डाउन सेंट लुईस रैपिड के विजेता

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:03 PM (IST)

सेंट लुईस ,यूएसए ( निकलेश जैन ) सेंट लुईस रैपिड शतरंज मे अंतिम राउंड के नाटकीय घटनाक्रम मे अमेरिका के वेसली सो अचानक से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया ।तीसरे दिन सातवे राउंड मे मेगनस कार्लसन नें 9 अंको के साथ शुरुआत की और फीडे के अलीरेजा फिरौजा को हराकर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये पर इसके बाद पहले अमेरिका के जेफ्री जियांग नें उन्हे ड्रॉ पर रोका तो आखिरी राउंड मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से सिसिलियन ओपेनिंग मे खतरा उठाना उन्हे भारी पड़ा गया और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया साथ ही इस हार से कार्लसन 12 अंको पर ही रुक गए । वही वेसली सो नें रूस के नेपोंनियची से ड्रॉ खेला पर उसके बाद पहले अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और फिर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को मात देते दिन मे कुल 5 अंक बनाकर कुल 13 अंको के साथ विजेता बन गए ।

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें दिन की शुरुआत जेफ्री जियांग को बेहतरीन एंडगेम मे मात देकर की और दूसरे राउंड मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की पर आखिरी राउंड मे वेसली सो से उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

रैपिड टूर्नामेंट की अंतिम स्थिति कुछ यूं रही ।

PunjabKesari

अमेरिका के वेसली सो  13 अंको के साथ पहले ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 12 अंको के साथ दूसरे , 10 अंक के साथ रूस के इयान नेपोंनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक सयुंक्त तीसरे , 9 अंको के साथ भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे , अमेरिका के जेफ्री जियांग 7 अंक तो दोमिंगेज पेरेज 6 अंक तो अलीरेजा 5 अंक बना सके


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News