अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं सलाह

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 12:10 PM (IST)

वोल्गोग्राद (रूस): मोहम्मद सलाह ने मिस्र के अपने साथियों और अधिकारियों से कह दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह इस बात से नाराज हैं कि टीम के चेचेन्या में रहते हुए उनका राजनीतिक प्रतीक के रूप में उपयोग किया गया।           

PunjabKesari

सलाह के दो करीबी लोगों ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि यह स्टार खिलाड़ी चेचेन नेता रमजान कादिरोव के व्यवहार से गुस्से में हैं जिन्होंने टीम के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया था। कादिरोव ने इस अवसर का उपयोग सलाह को ‘मानद नागरिकता’ देने के लिए किया था।

PunjabKesari

कादिरोव पर मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है। मिस्र फुटबाॅल महासंघ के प्रवक्ता ओसामा इस्माइल ने कहा कि सलाह ने महासंघ से कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘सलाह अपने ट्विटर अकाउंट पर जो भी लिखते हैं उसे ही सही माना जाना चाहिए।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News