सलमान आगा ने दिए संकेत, फरहान और हसन की राष्ट्रीय टीम में हो सकती है वापसी
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:38 PM (IST)

कराची (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा ने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने शानदार प्रदर्शन का हवाला देते हुए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना के संकेत दिए हैं। मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के सदस्य सलमान ने टी20 टूर्नामेंट के 10वें संस्करण के लिए अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं। उनका लक्ष्य इस्लामाबाद को चौथी PSL ट्रॉफी दिलाने में योगदान देना है, साथ ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए भविष्य के खिलाड़ियों की तलाश करना है।
आगा ने कहा, 'मेरा प्रयास इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है, साथ ही उन खिलाड़ियों पर भी नजर रखना है जो भविष्य में पाकिस्तान की सेवा कर सकते हैं। मैं उन खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस पर नजर रखूंगा जो भविष्य में मेरी कप्तानी में पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं।' सलमान ने उन युवाओं के नाम बताने से परहेज़ किया जिन्होंने उनका ध्यान खींचा है। हालांकि, उन्होंने हसन और फरहान की तारीफ में कसीदे पढ़ने से परहेज नहीं किया, जो PSL में दो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं, जो क्रमशः जनवरी 2024 और जनवरी 2025 से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं।
उन्होंने कहा, 'अभी तक केवल 2-3 मैच खेले गए हैं, यह टूर्नामेंट की शुरुआत है। 7-8 मैचों के बाद हम देखेंगे कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है। लेकिन अली जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह सराहनीय है और फरहान का मौजूदा फॉर्म किसी की नजर से नहीं नहीं बच सकता।'
फरहान ने टूर्नामेंट में इस्लामाबाद के अपराजित रहने में अहम भूमिका निभाई है। अपने शानदार प्रदर्शन के साथ फरहान ने तीन पारियों में 61.33 की शानदार औसत से 184 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस बीच PSL में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हसन मौजूदा संस्करण में कराची किंग्स के लिए गेंद से मुख्य हथियार रहे हैं। अपनी घातक गति और दृढ़ लंबाई के साथ हसन ने तीन पारियों में 12.37 की औसत से आठ विकेट चटकाए हैं और मौजूदा सत्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।