पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया- किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला कोच

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 04:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के बाद  ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि रवि शास्त्री दोबारा भारतीय टीम के कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच की दावेदारी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सलमान बट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए सबसे बढ़िया रहेंगे।

सलमान बटट् ने कहा कि जो भी भारतीय टीम का नया कोच बने उसे टीम के खिलाड़ियों के साथ संतुलन बनाकर रखना चाहिए। खिलाड़ियों को उनके बीच अच्छा रिश्ता होना चाहिए। रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी के रूप में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का नाम चर्चा में है। राठौड़ अपने समय में एक स्टाईलिश खिलाड़ी थे और इस समय भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

सलमान बट्ट ने आगे कहा कि जब आपकी टीम मजबूत होती है तो आपको कोच की जरूरत नहीं पड़ती है। टीम को इस समय उस कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है। अगर कोई विदेशी कोच भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश ना करे तो मुझे लगता है कि विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में सही रहेंगे। 

विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला है। 2019 के विश्वकप के बाद जब संजय बांगड़ को बल्लेबाजी कोच के पद हटाया गया तो विक्रम राठौड़ को भारतीय टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जोड़ा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News