फिक्सिंग वाले बयान पर आया सलमान बट का जवाब, वॉन को बताया इस बीमारी का शिकार

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बट ने वाॅन को  मेंटल कॉन्स्टिपेशन से ग्रसित बताया है। ये किस्सा वॉन के उस समय शुरू हुआ जब उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली के होते हुए केन विलियमसन को कभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं कहा जाएगा क्योंकि वह भारतीय नहीं हैं। 

सलमान बट ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'कॉन्स्टिपेशन एक बीमारी है, जिसमें कुछ अटका सा रहता है। ऐसे ही मेंटल कॉन्स्टिपेशन होता है, जिसमें आप पुरानी बातों में अटके रहते हैं। बट ने ये बयान वॉन के उस रिप्लाई के बाद दिया जिसमें वाॅन ने कहा था कि वह मैंने देखा है कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है... यह ठीक है और उन्हें अपनी राय रखने की अनुमति है लेकिन काश 2010 में मैच फिक्सिंग के दौरान उनके दिमाग में भी विचार आया होता। 

गौर हो कि वाॅन ने था कहा, केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन आप ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि आपको ये कहने कि अनुमति नहीं है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी नहीं हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया का सामना करना होगा। इस पर समलान बट ने कहा कि तुलना भी कौन कर रहा है, माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तान थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी कोई खास नहीं थी। वह टेस्ट में अच्छे थे, पर वनडे में तो उनके नाम एक शतक भी नहीं है। विलियमसन के बारे में उन्होंने कहा कि वो टॉप क्लास के बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News