टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर हुआ बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 05:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 विश्वकप को लेकर कुछ ही समय रह गया है। सभी देशों ने टीमों ने का ऐलान भी कर दिया है। पर इंग्लैंड की टीम को विश्वकप से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन यूएई और ओमान में होने वाले विश्वकप से बाहर हो चुके हैं। जोकि इंग्लैंड के लिए बहुत बुरी खबर हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानि की ईसीबी ने बताया कि ऑलराउंडर सैम कर्रन टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि वह अपनी पीठ की चोट से परेशान हैं। इसी के साथ बोर्ड ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि सैम कर्रन को आईपीएल के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। सैम कर्रन की जगह इंग्लैंड टीम में उनके भाई टॉम कर्रन को मौका दिया गया है।
ईसीबी ने आगे कहा कि सैम कर्रन की जगह उनके भाई टॉम कर्रन को इंग्लैंड की टी20 विश्वकर टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बाएं हाथ के गेंदबाज रीसे टोप्ले को रखा है। सैम कर्रन जल्द ही यूएई से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद उनकी चोट की जांच की जाएगी।
गौर हो कि सैम कर्रन इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें कम मौके दिए हैं। आईपीएल में इस साल सैम कर्रन का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। अब वह चोटिल हो गए हैं और टीम को छोड़कर जल्द ही इंग्लैंड चले जाएंगे।