चार देशों की प्रतियोगिता से हमें अपने मजबूत पक्ष को जानने में मदद मिलेगी: झिंगन

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 04:58 PM (IST)

मुंबई : भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य डिफेंडर संदेश झिंगन को उम्मीद है कि जून में यहां खेले जाने वाला चार देशों का टूर्नामेंट उनकी टीम के लिए अच्छी परीक्षण प्रतियोगिता होगी। एआईएफएफ चार देशों के शुरूआती इंटरकांटिनेंटल कप की मेजबानी करेगा जो एक से 10 जून तक मुंबई फुटबाल एरीना में खेला जायेगा।

भारत के अलावा , दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे इसमें भाग लेंगे। चौबीस वर्षीय डिफेंडर ने पीटीआई से कहा , ‘‘ यह इंटरकांटिनेंटल कप सचमुच काफी अ‘छा है। हमारी मुख्य प्राथमिकता एशिया कप के लिए तैयार होना है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छी परीक्षा साबित होगी। ’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ आप जितनी बेहतर टीमों से खेलोगे , उतना ही बेहतर होगे। यह टूर्नामेंट हमारे लिए सही मौका है। हमने ऐसी टीमों - न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना कभी नहीं किया है , वे अलग तरह की फुटबाल खेलेंगी। ’’

वह यहां बीती रात स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे , उन्होंने कहा , ‘‘ निश्चित रूप से अगले साल एशिया कप से पहले यह अच्छी तैयारी होगी। मेरा मानना है कि उनकी टीमें काफी अच्छी हैं और मेरा मानना है कि हमें अच्छी टीमों से खेलने की जरूरत है। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News