टेनिस कोर्ट में वापसी पर बोली सानिया मिर्जा, मैंने कुछ साबित नहीं करना

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि अपने कैरियर में वह इतना कुछ हासिल कर चुकी है कि अब दूसरी पारी में उन्हें ‘कुछ साबित नहीं करना’ है और वह जनवरी 2020 तक वापसी की कोशिश में है। मां बनने के बाद दो साल से अधिक समय के ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की तैयारी कर रही 32 बरस की सानिया रोज चार घंटे अभ्यास करती है और 26 किलो वजन कम कर लिया है। अपने सुनहरे कैरियर में सानिया ने छह युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते और विश्व रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंची। इसके अलावा स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ डब्ल्यूटीए सर्किट पर कई खिताब जीते।

Sania Mirza says If I do comeback, it will not be to prove anything

सानिया ने कहा- मैंने अपने कैरियर में इतना कुछ हासिल किया है कि कभी सोचा भी नहीं था। अब अगली पारी में जो होगा, वह मेरे लिये बोनस होगा। मुझे लग रहा था कि अगस्त तक वापसी कर सकूंगी लेकिन अब जनवरी में संभावना लग रही है। उन्होंने कहा- मेरा बेटा इजहान मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। यदि मैं वापसी कर सकी तो यह शानदार होगा। मेरा बेटा फिर से फिट होने के लिए मेरी प्रेरणा रहा है। यदि मैं वापसी करती भी हूं तो मुझे कुछ साबित नहीं करना है। वापसी का एकमात्र कारण होगा कि मुझे खेलना पसंद है।

Sania Mirza says If I do comeback, it will not be to prove anything

‘अगर’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा- मैंने ऐसा इसलिए कहा कि अभी देखना है कि मेरा शरीर कैसा रहता है। अगले दो महीने में पता चल जाएगा। पूरी तरह फिट नहीं होने पर मैं नहीं खेलूंगी। वापसी करके चोटिल होने का कोई मतलब नहीं हैै। मां बनने के बाद बहुत सी खिलाड़ी सफल नहीं रही है। सिर्फ मार्गरेट कोर्ट, इवोने गूलागोंग और किम क्लाइटजर्स ने मां बनने के बाद खिताब जीता। मौजूदा पीढ़ी में मां बनने के बाद कुछ ही शीर्ष 50 में आ सकीं लेकिन अमेरिका की सेरेना विलियम्स मातृत्व के बाद भी नौवीं रैंकिंग पर है। सानिया ने कहा- वापसी के लिए काफी प्रेरणा है लेकिन सेरेना जैसे खिलाडिय़ों को मां बनने के बाद ग्रैंडस्लैम खेलते देखना अच्छा लग रहा है। वह काफी प्रेरक है।

Sania Mirza says If I do comeback, it will not be to prove anything

सानिया ने कहा- मैं पहले की तरह मजबूत महसूस कर रही हूं लेकिन अभी भी घुटने में दिक्कत है। यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। मुझे गर्भवती होने से पहले घुटने में चोट लगी थी और यही वजह है कि 2017 के आखिर में मैंने खेलना छोड़ दिया था। अपनी ट्रेनिंग के बारे में सानिया ने कहा- मैं रोज तीन चार घंटे दो सत्र में फिटनेस पर काम कर रही हूं। टेनिस के लिए यह और ज्यादा है। पहले फोकस वजन कर करने पर था लेकिन अब पहले की तरह कड़ा अभ्यास शुरू हो गया है। अपेक्षाएं तो बहुत है लेकिन अगर मैं वापसी कर सकी तो तोक्यो ओलंपिक पर नजर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News