IPL 2025 : संजू सैमसन सर्जरी के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल, विकेटकीपिंग पर संदेह
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:04 AM (IST)

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले महीने उंगली की सर्जरी के बाद सोमवार को फ्रैंचाइजी टीम में शामिल हो गए। सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान 23 मार्च को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन की शुरुआत करेगी।
सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे और अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह पहले मैच से ही विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल विशेषज्ञ कीपर के रूप में खेल सकते हैं। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20आई के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद बल्लेबाजी करते समय सैमसन की उंगली में लगने के बाद जुरेल ने सैमसन की जगह विकेटकीपिंग की थी।
पिछले सीजन में 16 मैचों में सैमसन ने 15 पारियों में 48.27 की औसत और 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 और 5 अर्धशतक थे। वह टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। साथ ही, कंधे की चोट से उबर चुके ऑलराउंडर रियान पराग का राजस्थान के लिए शुरुआती ग्यारह में शामिल होना तय है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई से बाहर रहने के बाद पराग ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के दौरान वापसी की और असम के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक बनाया और 26 ओवर गेंदबाजी की।
पराग पिछले सीजन में राजस्थान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और कुल मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ब्रेकआउट सीजन में पराग ने 52.09 की औसत और 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए निचले मध्यक्रम से तीसरे नंबर पर आने का उनका कदम बहुत कारगर साबित हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के बाद राजस्थान 26 मार्च और 30 मार्च को गुवाहाटी में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दो लगातार घरेलू मैच खेलेगी जो आईपीएल में उनका दूसरा घरेलू मैदान है।